फतेहपुर ब्रेकिंग

तेलियानी विकास खण्ड के चकबरारी ( बिलन्दा ) गावं के दर्जनभर सरकारी हैंड पम्पो मे मोटर डालने के मामले ने पकड़ा तूल
सरकारी हैंड पम्पो मे सबमर्सिबल डालने की शिकायत के बाद हरकत मे आया पचायती राज विभाग,
हैंड पम्प मे मोटर डालने की शिकायत पर सचिव व प्रधान ने पुलिस की मौजूदगी मे निकाला ग्रामीण का मोटर
विभाग की पक्षपात पूर्ण कार्यशैली देख पीड़ित महिला हालत बिगड़ी , जिसके बाद महिला को आया हार्ट आटेक, गंभीर हालत मे महिला को कराया गया भर्ती
चक बरारी (बिलन्दा ) कस्बे के रहने वाले शिकायतकर्ता अंशुमान बाजपेई ने मुख्यमंत्री पोर्टल मे शिकायत दर्ज कर चकबरारी (बिलन्दा) के अंतर्गत गांव मे लगे सरकारी हैंड पम्पो मे पड़े सबमर्सिबलो को हटाने के लिए दर्ज कराई थी शिकायत
शिकायत के बाद क़स्बा पहुँचे ग्रामपंचायत अधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी मे सिर्फ एक ग्रामीण की सरकारी हैंड पम्प से मोटर निकाले जाने के बाद उठा विवाद
विभाग पर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करते हुऐ जबरन मोटर निकाले जाने के बाद से सवालों के घेरे मे आया विभाग,
दर्जनभर सरकारी हैंड पम्पो मे पड़े सबमर्सिबल मे सिर्फ एक ग्रामीण की मोटर निकाले जाने के बाद विभाग पर कार्यावही के नामपर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का लग रहा आरोप