बरेली पुलिस द्वारा थाना आंवला क्षेत्रान्तर्गत हुई गौकशी की घटना का सफल अनावरण

बरेली पुलिस द्वारा थाना आंवला क्षेत्रान्तर्गत हुई गौकशी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,कब्जे से पशु वध करने के उपकरण, तमंचा, कारतूस आदि बरामद।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद बरेली द्वारा अपराध की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ,बरेली के नेतृत्व में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी आंवला, जनपद बरेली के कुशल पर्यवेक्षण में थाना आंवला पुलिय टीम में नामित उ0नि0 श्री सुखबीर सिह, उ0नि0 श्री लल्लू गिरी, कां0 60 पुष्पेन्द्र , कां0 1315 प्रमोद कुमार एवं का0 1639 परवेन्द्र कुमार द्वारा आज दिनांक 19.10.2023 को थाना आवंला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 511/2023 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम मं प्रकाश में आये अभियुक्तगण क्रमश 1. बेचा पुत्र रमजानी कुरैशी नि0 मोहल्ला गौटिया कस्बा रिछा थाना देवरनियाँ जिला बरेली उम्र करीब 46 वर्ष 2.फईम पुत्र अजी उर्फ अजीजुर्रहमान निवासी मो0 मेला कानूनगोयान कस्बा रिछा थाना देवरनियां जिला बरेली उम्र करीब 26 वर्ष 3. जान मोहम्मद पुत्र वसीर अहमद निवासी वार्ड न0 06 मोहल्ला हिजामुद्दीन कस्बा व थाना देवरनियाँ जिला बरेली उम्र करीब 48 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिकरोडा आंवला बदायूँ रोड के जंगल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त बेंचा के कब्जे से 02 कुल्हाडी, 04 छुरी, 01 लकडी का गट्टा, 04 रस्सी एवं क्रमश 01 तमन्चा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा व फईम के कब्जे से 01 तमन्चा 12 बोर 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर व अभियुक्त जान मोहम्मद के कब्जे से एक तमन्चा 12 बोर मय दो कारतूस जिन्दा 12 बोर एवं तीनो अभियुक्तगणों के कब्जे से बेचे गये मांस के बचे रूपये कुल 1620/- रूपये बरामद हुए। वरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त वसीम कुरैशी पुत्र रमजानी नि0 मोहल्ला गोटिया कस्बा रिछा थाना देवरनियां जिला बरेली तथा भूरा उर्फ विल्डर कुरैशी पुत्र छोटे कुरैशी निवासी मोहल्ला गोटिया कस्बा रिछा थाना देवरनियां जिला बरेली मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks