जनपद न्यायाधीश वाराणसी ने राजकीय बाल गृह बालक तथा राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर रामनगर से 7 दिवसीय चिल्ड्रेन_कार्निवाल का उद्घाटन किया।

जनपद न्यायाधीश वाराणसी ने राजकीय बाल गृह बालक तथा राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर रामनगर से 7 दिवसीय चिल्ड्रेन_कार्निवाल का उद्घाटन किया।

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के उपलक्ष्य पर माननीय किशोर न्याय समिति
माo उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिए निर्देश के क्रम में महिला कल्याण विभाग वाराणसी तथा माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय बाल गृह बालक रामनगर,राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर),रामनगर, राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन जैतपुरा तथा जनपद में संचालित स्वयं सेवी संस्था एसओएस बाल ग्राम चौबेपुर, ,रानी रामकुमारी वनिता विश्राम लहुराबीर ,होप होम बालिका गृह महमूर गंज,निर्मला शिशु भवन शिवपुर,बाल गृह शिशु एशियन सहयोगी संस्था , बाबतपुर ,कृषक खुला आश्रय गृह चांदपुर,धूप छांव खुला आश्रय गृह सारनाथ ,डेयर बालिका गृह सारनाथ वाराणसी में सात दिवसीय बाल मेला (कार्निबाल ) का उद्घाटन किया गया
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा राजकीय बाल गृह बालक तथा राजकीय संप्रेषण गृह किशोर रामनगर में बाल मेला का उद्घाटन किया मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके तथा राष्ट्रपिता
महात्मा गांधी एवम स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया।इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अजय कृष्ण विश्वेश ,
माननीय अपर जनपद न्यायाधीश श्री संजीव कुमार सिन्हा, सिन्हा ,माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार विश्वकर्मा,प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्री पवन कुमार सिंह ,जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडेय ,अध्यक्ष बाल कल्याण समिति स्नेहा उपाध्याय ,किशोर न्याय बोर्ड सदस्य त्र्यंबक नाथ शुक्ला , संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह,विधि सह परिवीक्षा अधिकारी नम्रता श्रीवास्तव,उत्कर्ष वेलफेयर फाउंडेशन की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुषमा उपस्थित रहे।चिल्ड्रेन कार्निवाल के उद्घाटन के उपलक्ष्य में राजकीय बाल गृह बालक तथा संप्रेषण गृह के बालको ने स्वागत गीत ,देश भक्ति ,नाटक ,नृत्य तथा गीत,गांधी जी, शास्त्री जी पर अपने विचार ,योग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।राजकीय पश्चात वर्ती देखरेख संगठन जैतपुरा वाराणसी की संवासिनियों
ने स्वागत गीत,शिव तांडव नृत्य,महात्मा बुद्ध पर नाटक का मंचन,तथा सोनिया ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन उद्देश्यों को सभी के समक्ष रखा।
कार्यक्रम के दौरान जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा माननीय किशोर न्याय समिति।की सराहना करते हुए कहा की माननीय किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद बच्चो की शिक्षा ,सुरक्षा,सार्वभौमिक विकास को लेकर काफी गंभीर है तथा बहुत ही सराहनीय प्रयास कर रही है इस हेतु लगभग 3 माह से सभी संस्थाओं में विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जा रही हैं ,जिसका प्रभाव संस्था में आने पर बच्चो के चेहरे पर दिख रहा है।माननीय अपर जनपद न्यायाधीश महोदय श्री सिन्हा जी द्वारा कहा गया कि संस्था में रहने वाले बच्चो को सेवा एक मानव सेवा है अतः सभी लोग दिल से इस कार्य को करें संस्था के कार्मिक ही बच्चो के परिवार जन है उन्ही में बच्चों को अपने माता पिता की छवि दिखती है,अतः इन बच्चो का विशेष ध्यान रखे ,व्यवसाय परक रोजगार से बच्चो को जोड़ें,सभी अतिथिगण द्वारा संस्था में महिला कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks