अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त क्यूं न लिखूं सच मानस मिश्रा सिंगरौली/चितरंगी -अपने दायित्वो के प्रति सिंगरौली पुलिस लगातार सक्रिय दिखाई दे रही है दरअसल पुलिस कि आए दिन धड़ाधड़ एक के बाद एक कार्यवाही माफियाओं के नाक में दम कर दिया है वही अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में एव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में बगदरा चौकी पुलिस उप निरीक्षक द्वारा पुलिस टीम के साथ अवैध उत्खनन व परिहवन पर प्रभावी कार्यवाही किया गया है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला 27 सितंबर का है जहां पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम क्योंटली सोन नदी से एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी का अवैध रेत लोड कर परिवहन करने हेतु ग्राम गोपाला आ रहा है मुखबिर सूचना कि तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी सूरज सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम रवाना कि गई जो मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम गोपाला पहुंचे कि सोन नदी क्योंटली तरफ से आयसर ट्रैक्टर सिल्वर रंग के ट्राली में रेत लोड किए हुए आते दिखा जो पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर का ट्राली का हाईड्रोलिक उठाकर गिराते हुए भागने लगा जिसे अंकित सिंह के दुकान के पास ट्रैक्टर मय ट्राली बालू लोड सहित खड़ा कर भाग गया मौके पर ट्रैक्टर चेक किया तो ट्रैक्टर बिना नंबर का आयासर कंपनी के ट्राली में आधी ट्राली रेत लोड पाया गया मौके पर उपस्थित गवाहों के द्वारा ट्रैक्टर चालक का नाम पता पूछा गया तो ट्रैक्टर चालक का नाम श्याम नारायण सिंह उर्फ पट्टे ग्राम क्योंटली का होना बताये जिसके द्वारा प्रतिबंधित अभ्यारण क्षेत्र से रेत उत्खनन कर जीव जंतुओं को खतरा उत्पन्न करना व रेत बिक्री करने हेतु परिवहन करना पाए जाने पर चालक के विरूद्ध अपराध क्र.331/2023 धारा 379, 414भादवी 27,29,39 डी 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम धारा 2,41,52 भारतीय वन अधि. धारा 4/21 खान एवम खनिज अधिनियम धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया है उक्त कार्यवाही में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक सूरज सिंह, स.ऊ.नि.मार्तंड सिंह, परमहंस पांडेय प्र. आर.20रविनंदन सिंह, आर.314 विकास मौर्य, सै. तेजबली सिंह कि सराहनीय भूमिका रही
