एक जमाने की लेजेंड अभिनत्री वहीदा रहमानजी को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल का प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
सीआईडी,प्यासा,कागज के फूल, गाइड, नील कमल, तीसरी कसम, रंग दे बसंती और राम और श्याम जैसी सुपरहिट फिल्मों से मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान और देव आनंद की जोड़ी को उनके प्रशंसक लोग बहुत ही पसंद करते थे । फिल्म सीआईडी से लेकर गाइड तक दोनों ने साथ में कई शानदार फिल्में दी हैं । दौरान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा है और यह जानकारी दी है कि मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है । बोलीवुड की लेजेंड अभिनेत्री वहीदा रहमान ने हालांकि तेलुगू फिल्मों से एक्टिंग के करियर का प्रारंभ किया था। उस वक़्त वह फिल्मों में आइटम नंबर ज्यादा किया करती थीं । इसी दौरान गुरुदत्त की नज़र वहीदा रहमान पर पड़ी और उनका नसीब बदल गया था। वहीदा रहमान को हिंदी फिल्मों में लाने वाले गुरुदत्त ही थे । लेजेंड अभिनेता देवानंद के साथ फिल्म सीआईडी से वहीदा रहमान ने हिंदी फिल्मों में प्रवेश किया और फिर उनकी प्यासा, कागज के फूल, गाइड, नील कमल, तीसरी कसम, रंग दे बसंती और राम और श्याम जैसी सुपरहिट फिल्में आईं थीं। इस अभिनेत्री वहीदा रहमान ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल,तेलुगू,मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। इस अभिनेत्री को राष्ट्रीय पुरस्कार, दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड,पद्मश्री और पद्म विभूषण जैसे दूसरे कई अवार्ड्स से पुरस्कृत किया जा चुका है। दौरान इस बड़े पुरस्कार के मद्देनजर इस लेजेंड अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हो गया है । उसमे यह अभिनेत्री अपने ज़ज्बात व्यक्त करती हुई नज़र आ रही हैं । जो आपके सामने हैं । आप हमारी यह खास रिपोर्ट देखें।