
#Etah Corona Update…
आठ बंदियों सहित 20 और लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
◾एक सिपाही सहित तीन रोडवेज कर्मी भी शामिल
◾जनपद में पॉजिटिव मरीजो कि संख्या 382 पहुंची
◾रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें घरों की तरफ दौड़ी
◾जनपद में सक्रिय केस हुए 134
◾238 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे, 10 लोगों की हुई मौत
◾मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद गर्ग के अनुसार रविवार को आई जांच रिपोर्ट में जिला कारागार में निरुद्घ आठ बंदी और कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
◾शनिवार को रोडवेज का एक परिचालक संक्रमित निकला था। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रविवार को रोडवेज वर्कशॉप में चालक-परिचालकों की जांच की गई। जहां शहर के जाटवपुरा निवासी रोडवेजकर्मी व परिचालक और सदर तहसील के गांव पुरखेड़ा निवासी एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला। यह व्यक्ति रोडवेज में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है। इस दौरान टीम द्वारा 76 लोगों के सैंपल लिए गए।
◾वहीं एमएमयू की टीम ने शनिवार को कांशीराम कॉलोनी में जांच की। टीम के सदस्य सुनील ने बताया कि वहां 62 लोगों की जांच की गई। इस दौरान एक महिला सहित छह लोग वायरस से ग्रसित निकले हैं।
◾तीन अन्य लोगों में एक कोतवाली देहात का सिपाही, एक गांव धोलेश्वर का युवक और एक सकीट क्षेत्र का युवक शामिल है।