जमुनहा से बहराइच मार्ग बना तालाब ,लोगों का आवागमन बाधित साबित हो रहा बना जान लेवा-रिपोर्ट,प्रेमचंद जयसलवाल

जमुनहा से बहराइच मार्ग बना तालाब ,लोगों का आवागमन बाधित साबित हो रहा बना जान लेवा।


श्रावस्ती जनपद के जमुनहा बहराइच मार्ग की जर्जर हालत  गढ्ढा मुक्त सड़को के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है क्योकि सरकार ने सड़को को गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी लेकिन यहाँ तो अब सड़के ही तालब बन चुकी हैहम बात कर रहे है यूपी के श्रावस्ती जनपद के बहराइच-जमुनहा से पड़ोसी देश नेपाल को जोड़ने वाली  मार्ग की जिसपर सफर करना मौत के मुंह मे जाने के बराबर है इस सड़क पर चलने वाला हर इंसान अपनी जान हथेली पर लेकर चलता है और आए दिन इसपर यातायात वाहन आकर फस जाते हैं जिनका निकलना अत्यंत मुश्किल हो जाता है  ये सड़के है या तालाब जबकि ये सड़क भारत नेपाल को भी जोड़ती है और इस समय भारत नेपाल के रिश्तों में खटास भी चल रही है अगर कहा जाये तो ज़रूरत पड़ने पर हमारी थल सेना के वाहन भी अन्य वाहनों की तरह गड्ढा युक्त मार्ग पर फंसे हुये नज़र आयेंगे  इस सड़क पर अब तक सैकड़ो लोग हादसे का शिकार हो चुके है लेकिन ना ही जनप्रतिनिधि और सरकार की इस पर कोई नहीं दे रहा है ।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks