
हिंदी भाषा भारत देश की शोभा है, मुस्कान है..
सच पूछो तो भाषा नहीं है हिंदी, हिन्दुस्तान है…
हिन्दी पखवाडे़ के तहत बिजनौर स्थित ग्रुप केन्द्र केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के प्रागंण में ’’शब्द शिल्पी संगम‘‘ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
लखनऊ 17 सितम्बर । (सीनीयर फोटो-जर्नलिस्ट राहुल कुमार नवरत्न ब्रजवासी द्वारा जारी 9258690097) हिन्दी पखवाडे़ के तहत बिजनौर स्थित ग्रुप केन्द्र केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के प्रागंण में ’’शब्द शिल्पी संगम‘‘ में श्री शशि प्रकाश सिंह जी ने सभी अतिथियों का गुलाब का फूल भेंट करके स्वागत किया।
उप-कमान्डेंट श्री प्रेमकान्त चौबे जी एवं उप-कमान्डेंट श्री ओमप्रकाश ने अतिथि विशेश को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट करके स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथ के रूप में पधारे श्री सतपाल रावत, पुलिस महानिरीक्षक, केरिपुबल, मध्य क्षेत्रा एवं श्री अखिलेश मिश्रा (आईएएस) ने ने मां ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना करते दीप प्रज्जवलित करके ’’शब्द शिल्पी संगम‘‘ कवि सम्मेलन श्री गणेश किया।
कवि सम्मेलन में देश व प्रदेश स्तर के कवि व कवयित्राी, हास्य कवि, गीतकार जिसमें अखिलेश मिश्रा (आईएएस-) लखनऊ, राजेश कुमार, अन्तराष्ट्रीय कवि गीतकार, (मुम्बई), कवियित्रि सरला शर्मा, अन्तरार्ष्ट्रीय कवियित्री, लखनऊ, कवियित्री शोभा त्रिपाठी-अन्तराष्ट्रीय कवयित्री, सहारनपुर, श्री रविश पांडे-हास्य कवि लखनऊ, कात्यायनी सिंह-श्रृंगार रस की सुविख्यात कवयित्री-सासाराम बिहार से, श्री चन्द्रशेखर वर्मा लखनऊ से, श्री जितेन्द्र मिश्रा भास्कर लखनऊ ने उपस्थित होकर हिन्दी पखवाड़े के तहत अपनी रचनाओं का कवितापाठ किया।
कवि सम्मेलन देर रात तक चला पदस्थ उप निरीक्षक के.के.पाण्डेय व हवलदार/आर.ओ. कृश्ण मुरारी ने अपनी-अपनी दूरस्थ पोस्टिंग पर लिखी अपनी-अपनी रचनायें प्रस्तुत कीं जिससे वहां मौजूद केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के जवान और वीरांगनाओं में जोश भर गया और सभी भारत माता की जय के उद्घोश लगाने लगे।
इस अवसर पर इस समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुख्य अतिथि श्री सतपाल रावत, पुलिस महानिरीक्षक, केरिपुबल, मध्य क्षेत्र, ने कहा कि इस कवि सम्मेलन के माध्यम से सरकार द्वारा जारी अनुदेशों के तहत दिनांक 14.09.23 से 29.09.23 तक हिन्दी पखवाड़े के अन्तर्गत हिन्दी का प्रचार एवं प्रसार कर हिन्दी कार्यालयी कार्य व बोलचाल की हिन्दी राजभाषा के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना है।
इस अवसर पर सीनीयर फोटो-जर्नलिस्ट एवं साहित्यकार (अमुवि-अलीगढ़ से आये) राहुल कुमार नवरत्न ब्रजवासी ने अपनी संकलित रचना- चूल्हा मिट्टी का! मिट्टी तालाब की! तालाब ठाकुर का! भूख रोटी की! रोटी बाजरे की! बाजरे का खेत ठाकुर का! बैल ठाकुर का! हल ठाकुर का! हल की मूठ पर हथैली अपनी लेकिन फसल ठाकुर की! कुंआ ठाकुर का लेकिन प्यास अपनी! पानी ठाकुर का!…उन्होंने कवि का भाव बड़े विस्तार पूर्वक वहां मौजूद श्रोताओं को यह समझाया कि भावार्थ इा जगत का एक ही ठाकुर है बंसी वाला कन्हैया.. जिसने द्वापर युग श्रीमद भागवत गीता जैसे महान ग्रंथ का ज्ञान इस संसार को दिया। क्यांकि ज्ञानी और भगत कहते हैं जिसने पढ़ ली श्रीमद भागवत् गीता वो जीवन में जीता। कहने का तात्पर्य यह है इंसान के सभी प्रश्नों के उत्तर गीता में हैं उसका अध्यन किजीये।
इस अवसर वर लखनऊ हाईकोर्ट में महिला अधिवक्ता एवं कवियित्री श्रीमती आभा सिंह ने भी कविता पाठ किया उन्हें भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माननीय श्री सतपाल रावत पुलिस महानिरीक्षक वहां मौजेद सभी कथाकारों, साहित्यकारों एवं पत्राकारों का स्मृति चिन्ह एवं भंेट करके एवं शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने इस कवि सम्मेलन में आये युवाओं को कवि प्रेमियों को हिन्दी के प्रेम अपनी राजभाषा के हित में कार्य करने, एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र के कर्त्तव्य पथ पर चलकर देश को विकसीत राष्ट्र बनाने में सहयोग प्रदान करने की असीम सलाह दी । हिन्दी ही राष्ट्र को एक सूत्र धागे में बाँध कर राष्ट्र को विकसित होने में सहयोग कर सकती है इस लिए अधिकाधिक हिन्दी भाषा का प्रयोग करें ।
श्री शशि प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में इस आयोजन की विश्वस्तरीय प्रबंध की भूरि-भूरि प्रसंशा उच्चाधिकारियों ने की।
इस शुभ अवसर पर कवि महोत्सव के दौरान श्रोतागण सभी कवि के शायराना अन्दाज, भावुक झण, कवि हास्य रस कविमय माहौल को पाकर झूम उठे । अन्त में माननीया श्रीमती करूणा राय, कमान्डेण्ट-233 महिला बटालियन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करके धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रेमकान्त चौबे-उपकमान्डेंट-ग्रुप
केन्द्र केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल मीडिया प्रवक्ता
मो.9906008535