बेलगाम कोतवाल

शिकायतों का अंबार , फिर भी हनक बरकरार
थाना कोतवाली बागवाला के कोतवाल नरेश सिंह के विरुद्ध तरह-तरह की शिकायतें हैं ।
फिर भी अब तक नरेश सिंह का पद पर बने रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है ।
हर तरह की शिकायतों से घिरे कोतवाल
कोतवाल नरेश सिंह के विरुद्ध
कुछ शिकायत फरियादियों से दुर्व्यवहार करने की हैं , तो कुछ शिकायत में वृद्ध जनों से दुर्व्यवहार करने की , कुछ शिकायत जनप्रतिनोधियों से दुर्व्यवहार करने की है तो कुछ मुकदमों में फर्जी तरीके से गलत वाहनों को दाखिल करने की हैं ।
सबसे गंभीर मामला , थाने में रिटायर्ड दरोगा को रखने का
कोतवाल नरेश सिंह के विरुद्ध सबसे गंभीर मामला थाने में एक रिटायर्ड को दरोगा को रखने का है ,सूत्रों की मानें तो यह रिटायर्ड दरोगा , जिसके द्वारा वह विवेचना और संबंधी कार्य करवाते हैं , बावजूद इसके इतनी गंभीर शिकायत होने के बाद भी अब तक नरेश सिंह अपने पद पर बने हुए हैं ।
शिकायतकर्ताओं का ऐलान , लखनऊ तक लड़ेंगे लड़ाई
कोतवाल के विरुद्ध शिकायत करने वाले शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उनकी सुनवाई यदि जिला स्तर पर नहीं होती है तो वह , लखनऊ तक कोतवाल के भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ेंगे।