दो घरों से 10 लाख से अधिक की चोरी
एटा,अलग-अलग घरों से चोर लाखों की नकदी और लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए। गृहस्वामी ने चोरों के विरूद्ध तहरीर दी गई है।

कोतवाली अलीगंज के गांव पलरा निवासी शैलेद्र पाल सिंह शुक्रवार रात को परिवार के साथ घर में सो रहे थे। शनिवार सुबह कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा मिला। अलमारी, सूटकेश ताले टूटे हुए मिले। चोर अलमारी से चार चूड़ी सोने, एक मंगलसूत्र, दो चेन, दो जोड़ी कुंडल, दो अंगूठी, चांदी की पायल, 71 हजार रुपये चोरी कर के ले गए। चोरों ने पड़ोसी प्रवेश सिंह के घर को भी निशाना बनाया। अलमारी का लॉक तोड़कर एक लाख 25 हजार रुपये, जेवरात एक हार, छह अंगूठी, दो गले की चेन, दो मंगल सूत्र सोने, तीन जोड़ी पायल, एक करधनी चोरी की चोरी कर ले गए। इसके साथ ही अन्य लोगों का चोरी हुए सामान की सूची पुलिस को बाद में देंगे। पीड़ित ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दे दी है।