
नौ अफसरों का वेतन काटा, एडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
कासगंज। संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण नहीं होने का मामला रखा। इस पर अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया। एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्ठ देने के निर्देश दिए। साथ ही शौचालय निर्माण के लिए किस्त जारी करने के निर्देश दिए। वहीं पटियाली के समाधान दिवस में अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल ने पहुंचकर शिकायतों के निस्तारण की प्रकिया को परखा।
सहावर में डीएम हर्षिता माथुर ने एसपी सौरभ दीक्षित के साथ समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए। ब्लॉक सहावर के नगला भूड़ बोडा नगरिया में पात्रों को शौचालय न मिलने की शिकायत पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। ब्लॉक अमांपुर के ग्राम सालिमपुर मजरा कछेला शेरपुर में शौचालय की लाभार्थी को दो साल से दूसरी किस्त न देने पर एडीओ पंचायत अमांपुर रामनिवास को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व उपस्थिति रजिस्टर चेक करते हुए देर से आने व न आने वाले नौ अधिकारियों के र्प्रति नाराजगी व्यक्त की। उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।