
आठ शिक्षामित्र, छह सहायक अध्यापक और एक चपरासी स्कूल से अनुपस्थित मिले
एटा, । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का बीईओ, डीसी ने प्रेरणा एप पोर्टल से शुक्रवार को निरीक्षण किया। आठ शिक्षामित्र, छह सहायक अध्यापक और एक चपरासी स्कूल से अनुपस्थित मिले। इस पर इनको तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को नोटिस दिया गया है।
बीएसए दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बीईओ आरती ने मारहरा के अहमदनगर बमनोई में शिक्षामित्र मीना, रसीदपुर माफी में शिक्षामित्र दिव्या पाठक एवं अतर सिंह, बीईओ धर्मराज सिंह ने गढिया में शिक्षामित्र ममता, सहायक अध्यापक रोहित शर्मा, जगपुरा में शिक्षामित्र रंजना कुमारी, यूपीएस पुरसारी में सहायक अध्यापक अजित प्रताप सिंह, आनंद द्विवेदी ने नगरिया में अर्चना यादव, सहायक अध्यापक सुमन यादव, डीसी एमडीएम अमित कुमार ने सरानी में सहायक अध्यापक मानवेंद्र सिंह, जमालपुर गादुरी में गुरुपा स्वामी यादव, सरानी में सहायक अध्यापक विक्रम सिंह विमल, सलेमपुर के शिक्षामित्र राकेश कुमार, बीईओ विनोद कुमार ने दहेलपुर में शिक्षामित्र ऊषा कुमारी, आसपुर में चपरासी तरुण कुमार अनुपस्थित मिले। शुक्रवार को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले आठ शिक्षामित्र, छह सहायक अध्यापक और एक चपरासी का वेतन काटा है। साथ ही तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।