
एटा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि उवप्रव शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग लखनऊ के द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित ‘‘ओ’’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2018-19 से ऑनलाइन कर दिया गया है।
उन्होनें बताया है कि उक्त योजना हेतु पात्रता के लिए आवेदक के अविभावकों की वार्षिक आय 1,00,000 (एक लाख रूपये मात्र) से अधिक नहीं होनी चाहिए। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडियट (10+2) आवश्यक है। आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। आवेदक बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। आवेदक का जनपद एटा का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
उन्होनें बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में निदेशालय, पिछडा वर्ग कल्याण, उ०प्र०, लखनऊ के द्वारा गठित चयन समिति द्वारा नियमानुसार चयनित होने वाली प्रशिक्षणदायी संस्थाओं में ओ लेवल/ सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये इच्छुक अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ०प्र० की वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र द्वारा स्वयं ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन पत्र प्रिंटआउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों (आय, जाति प्रमाण पत्र व अन्य शैक्षिक अभिलेखों) को संलग्न करते हुये उसकी हार्डकापी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, एटा जिला पंचायत परिसर, एटा में दिनांक 21 सितम्बर 2023 सायं 5:00 बजे तक प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त योजना से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश / समय सारिणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित है। आवेदन से पूर्व उनका अध्ययन अवश्य कर लें।