*बुधवार को स्वास्थ्य टीमों ने गांव अतिया, रोहिना मिर्जापुर, जगतपुर, बिल्सड़ पट्टी में, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । मेडिकल कालेज से आई एलाइजा जांच रिपोर्ट में बुधवार को अवागढ़ का व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव निकला है। इसके अलावा जैथरा में समोखर की महिला सहित दो कार्ड से हुई जांच में एनएस-1 पॉजिटिव निकले है। इसमें समोखर की महिला का आगरा के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी राजकुमार सारस्वत, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक लोकमन सिंह ने बताया कि बुधवार को मेडिकल कालेज से आई एलाइजा जांच रिपोर्ट में अवागढ़ का 37 वर्षीय बिजेन्द्र पाल डेंगू पॉजिटिव निकला है।
जिसके बाद जिले में पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य टीमों ने गांव अतिया, रोहिना मिर्जापुर, जगतपुर, बिल्सड़ पट्टी में जांच एवं निरोधात्मक कार्रवाई की है। इसमें टीमों ने 648 मरीजों को जांच कर उपचार दिया है। टीमों ने इन गांवों में 221 बुखार रोगियों की मलेरिया और 56 की कार्ड से डेंगू जांच की है। टीमों ने यहां से 34 संभावित डेंगू रोगियों के सेम्पल एलाइजा जांच को मेडिकल कालेज पैथोलॉजी भेजे हैं।
जैथरा पीएचसी पर किशोर-आगरा में महिला डेंगू एनएस-1 पॉजिटिव सीएचसी जैथरा के एमओआईसी डा. राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को ओपीडी में नगर के मोहल्ला कृष्णागंज निवासी शिवम गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता की कार्ड से डेंगू जांच की गई। कार्ड से हुई जांच में वह एनएस-1 पॉजिटिव निकला है। उसका सैंपल एलाइजा जांच को एटा भेजा जाएगा। एमओआईसी ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य टीम गांव समोखर भेजी गई है। गांव की 40 वर्षीय गीता पत्नी वेदसिंह आगरा के हॉस्पिटल में हुई जांच में डेंगू पॉजिटिव निकली है। वह आगरा में ही भर्ती है। गांव में स्वास्थ्य टीम ने पहुंचकर पॉजिटिव के परिजन एवं आसपास के 27 लोगों की जांच एवं उपचार किया है। टीम ने गांव से 27 लोगों की एलाइजा जांच को सेम्पल मुख्यालय भेजे गए हैं।