*डीएम सहाब बाल पुष्टाहार खा रही आंगनबाड़ी, रिपोर्ट योगेश मुदगल
ग्रामीणों ने डीपीओ से की लिखित शिकायत

एटा । डीएम सहाब सरकार से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलने बाला बाल पुष्टाहार आंगनवाड़ी कार्यकत्री खा रही हैं, माँगने पर धमकी एवं मारपीट की जाती हैं, मजबूरन शिकायत करनी पड़ रही हैं । शायद ऐसा ही कुछ आरोप लगाया हैं एटा विकास भवन पहुच कर विकास खंड सकीट के गाँव गोपालपुर और नगला पुखे के ग्रामीणों ने जनपद के जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौपा