
एटा, । युवक की पिटाई से महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। महिला का गर्भपात कराया गया। इस माह के भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली नगर के कांशीराम कालोनी निवासी जावेद ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी चार माह की गर्भवती है। तीन सितंबर को वह पत्नी शमा के साथ कमरे में बैठा हुआ था। आरोप है कालोनी के ही आरोपी आदेश, हर्ष, शैलेन्द्री सहित पांच लोग कमरे में घुस आए। इन लोगों ने बिना किसी बात के हम लोगों पर हमला कर दिया। बेल्ट और लात-घूसे से पीटना शुरू कर दिया। पत्नी के पेट पर भी मारा पीटा। आरोप है कि पेट में पल रहे बच्चे के भी चोटे आईं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने गर्भपात कराने के लिए कहा। पेट में पल रहे बच्चे की धड़कन नहीं मिल रही थी। कार्रवाई के लिए कोतवाली नगर गए थे। नगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी, जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। गुरूवार को गर्भपात कराया गया। गर्भपात के बाद भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
गाली गलौज को लेकर हुई मारपीट एटा। कांशीराम कालौनी में जो मारपीट हुई है उसके पीछे आए दिन गाली गलौज करना बताया गया है। नशे में धुत्त होने के बाद गालियां देते हैं। इससे रोजाना विवाद होता है। इस मारपीट के पीछे भी मूल वजह गालियां देना बताया गया है।
चार माह के भ्रूण का पोस्टमार्टम नहीं हो सकता है। पहले उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। वहीं उसकी जांच विधि विज्ञान प्रयोग शाला में होगी। कैमीकल्स एनालाइसिस की जांच भी होगी। इस बारे में उनको बता दिया गया है ।
डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी, सीएमओ एटा
शिकायत मिलने पर कुछ डाक्टरों की ओर से सलाह दी गई थी। इसलिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। अब डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया है। ऐसे में उसे विधि विज्ञान प्रयोग शाला भेजा जाएगा।
धनजंय कुशवाह, एएसपी एटा