फर्रुखाबाद/कायमगंज- क्षेत्राधिकारी ने चेहल्लुम व जन्माष्टमी के आगामी त्यौहारों के लिए पीस कमेटी की बैठक की।

क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम की अध्यक्षता में आगामी होने वाले त्यौहारों के लिए पीस कमेटी की बैठक कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की सभी नगर वासियों से अपील की। उन्होंने कहा सभी लोग अपने अपने त्यौहारों को शान्ति पूर्वक मनायें। पीस कमेटी की बैठक कायमगंज कोतवाली परिसर मे की गयी।
आगामी त्योहारों को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम एवं प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल साहब,कस्बा चौकी इंचार्ज मौजूद रहे। उन्होंने चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की। त्योहारों पर बिजली एवं सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा हुई । सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था देने का भी क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन दिया। उन्होंने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने को भी कहा। पीस कमेटी की बैठक में जुनैद खान एडवोकेट,मन्नू खां,नदीम खां, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं मंडल उत्तर प्रदेश के युवा जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम, कोषाध्यक्ष प्रमोद वर्मा , महामंत्री अनुराग कौशल, मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा, अशोक शाक्य, प्रिंस मिश्रा, डिंपल जैन, अन्य नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।