संदिग्ध हालत में एक ट्रक यूरिया जब्त*

थाना खैर की पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक उर्वक (यूरिया ) पकड़ा गया। ये यूरिया पलवल हरियाणा से अनाज मंडी खैर के सामने गुप्ता खाद भण्डार को भेजा जा रहा था।सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी खैर अंजुम बी ने जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह को दूरभाष पर निर्देश दिए गए कि खैर थाने में पुलिस द्वारा एक ट्रक यूरिया उर्वरक पकड़ा गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मैंने तुरंत मौके पर जाकर यूरिया की जांच पड़ताल की। ट्रक चालक संतोष कुमार के द्वारा दिये बयान के आधार पर जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार खैर, सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने जाकर मौके पर देखा कि अनाज मंडी के सामने गुप्ता खाद भंडार से संदिग्ध हालात में 380 बैग यूरिया पाया गया। जिसे सीज करते हुए दुकानदार को सुपुर्द कर दिया गया तथा दुकानदार गुप्ता खाद भंडार, ड्राइवर संतोष कुमार, हेल्पर सतीश कुमार, ट्रक मालिक प्रमोद तीनो निवासी मथुरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।