मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हेतु बैठक सम्पन्न

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हेतु बैठक सम्पन्न

बनने वाले स्टेडियम की क्षमता तीस हजार दर्शकों की होगी

बैठक में संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे

बैठक में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन तथा इकाना स्टेडियम के पदाधिकारी भी मौजूद रहे

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडलीय सभागार में गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक का प्रमुख उद्देश्य निर्माण कार्य शुरू होने से पहले विभिन्न विभागों से (एनओसी) अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करना है ताकि विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाया जा सके। बनने वाले स्टेडियम की भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है जिसका टेंडर एलएनटी कंपनी को मिला है। मंडलायुक्त ने बनने वाले स्टेडियम की डिजाइन को जल्द से जल्द तैयार करने को कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया।
  कंपनी के अमित कुमार द्वारा बताया गया कि कुल 30 महीने में स्टेडियम का निर्माण करना है जिसमें शुरुआत के 6 महीने डिजाइन तथा बाउंड्री वाल में लगेंगे। गौरतलब है कि रिंग रोड के किनारे बनने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की क्षमता लगभग तीस हजार दर्शकों की होगी।
  बैठक में एनओसी हेतु जिला पंचायत, बाबतपुर एयरपोर्ट, अग्निशमन विभाग, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण, जलकल, बिजली, जल प्राधिकरण समेत विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks