मुंगेर के डीएम ने बच्चों की ली क्लास, डीएम अचानक निरीक्षण करने पहुंचे थे स्कूल

बिहार मुंगेर
मुंगेर के डीएम नवीन कुमार ने औचक निरीक्षण करने जिले के नौवागढ़ी उन्तरी पंचायत के उत्क्रमित उच्च स्कूल चरौन पहुंच गए। जहां उन्होंने स्कूल का जायजा लिया। और बच्चों के साथ बैठ आधे घंटे तक पढ़ाई भी की। बच्चों के साथ डीएम को पढ़ाई करता देख जिला शिक्षा पदाधिकारी पास में खड़े रहे। और डीएम ने बच्चों को भी ब्लैकबोर्ड पर लिखकर समझाया। बच्चों से कई सवाल भी किए जिसका बच्चों ने जवाब भी दिया। स्कूल में बच्चों के साथ डीएम को पढ़ाई करते देखा ग्रामीण सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाए भी दंग रह गई। जबकि स्कूली बच्चों ने कहा कि हम लोगों को खुद पता नहीं था कि डीएम सर अचानक स्कूल आएंगे और हम लोगों के साथ बैठकर पढ़ाई करेंगे। लगभग 30 मिनट तक डीएम सर हम लोगों के साथ बैठकर पढ़ाई की हम सभी छात्र-छात्राओं को काफी खुशी मिली।
डीएम ने पूरे पंचायत का जायजा लिया,
बता दे की मुंगेर डीएम नवीन कुमार आज बुधवार को मुंगेर जिला अंतर्गत नौवागढ़ी उन्तरी पंचायत में सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। इस दौरान डीएम ने पूरे पंचायत का भ्रमण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आंगनवाड़ी, वाढ पीरीत क्षेत्र, महादलित टोला, सरकारी स्कूल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित कई वार्ड और टोले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी एसपी परिचय कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।