कांग्रेस नेता विजय प्रताप यादव साधा योगी सरकार पर निशाना

एटा,उत्तर प्रदेश बन चुका है अपराध प्रदेश
कब टूटेगी योगी सरकार की नींद दिन दहाड़े लोग मारे जा रहे हैं और योगी सरकार के दावे सब खोखले होते नजर आ रहें हैं विजय प्रताप यादव ने कहा कि योगी जी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते थे मगर आपराध प्रदेश बना दिया जौनपुर में छात्र नेता सतीश यादव को गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई सरकार मौन हैं उत्तर प्रदेश में अये दिन घटना घट रही है मगर सरकार चुप्पी साधे हुऐ है योगी जी अपनीं सुरक्षित कानून व्यवस्था की डफली पीटते हैं विजय प्रताप ने कहा उत्तर प्रदेश में हर घंटे में पिछड़े दलितों की खुलेआम हत्या हो रहीं हैं
जिम्मेदारी किसकी है क्या यही सुरक्षित कानून व्यवस्था जिसमें अपराधियों को खुलीं छूट हैं