अधिवक्ताओं ने मनाया विरोध दिवस।न्यायिक कार्य से रहे विरत।सौपा ज्ञापन

अधिवक्ताओं ने मनाया विरोध दिवस।न्यायिक कार्य से रहे विरत।सौपा ज्ञापन।
—बर्दास्त नहीं होगा अधिवक्ताओ का उत्पीड़न:-अशोक सिकरबार
एटा,
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों ने बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिकरवार एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी एटा को पूर्ण न्याय कार्य से व्रत रहते हुए विरोध दिवस मनाते हुए ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा प्राप्त पत्र दिनांकित 12- 8 -2023 के संदर्भ में प्रदेश के अधिवक्तागणों की हो रही लगातार हत्याएं एवं प्रताड़ना के कारण प्रदेश के समस्त अधिवक्ता विरोध दिवस मना रहे हैं। अभी हाल ही में सुल्तानपुर के अधिवक्ता आजाद अहमद एडवोकेट, अलीगढ़ के अधिवक्ता अब्दुल मुगीश एडवोकेट की सरेआम गोलीमार का हत्या कर दी गई और प्रतापगढ़ ,जौनपुर के अधिवक्ताओं के साथ उत्पीड़न जैसी गंभीर घटना हुई है। उक्त प्रकट में शासन -प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने और ना ही दोषीयो की गिरफ्तार ही की गयी है इससे पूरे प्रदेश में अधिबक्ताओ में रोष व्याप्त है।अधिवक्ताओं ने मांग की है कि मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। इस अवसर पर बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सिकरवार एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही किया जाएगा।अगर प्रदेश में अधिवक्ताओं का उत्पीड़न नहीं रुका, तो हम लोग मजबूर होकर शासन और प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। एटा कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्तागढ़ आज पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध दिवस मना रहे हैं। और यह भी मांग कर रहे हैं कि घटना में दोषी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे, तथा मृतक अधिवक्ता के परिजनो को आर्थिक सहायता के रूप में 5000000 रुपए व एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मदद दी जावे, साथ ही कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन एटा के समस्त अधिवक्तागण आपसे अनुरोध करते हैं कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पूरे देश में पारित किया जाए, जिससे अधिवक्ताओं के साथ हो रही लगातार घटनाओं पर रोक लग सके।
ज्ञापन देने बाले अधिवक्ताओं में बार के महासचिव गिरीश चंद शर्मा एडवोकेट, लोकेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार गौर, राजेश चौहान, देवेंद्र कुमार लोधी, उदय राज सिंह सोलंकी, रमेश राजपूत , पंकज कुमार, राहुल यादव ,अर्जुन यादव, शैलेंद्र प्रताप सिंह ,जगन वाष्णेय, अशोक गुप्ता, लोकेंद्र राजपूत ,ओजस मिश्रा ,अरुण उपाध्याय, अनिल शाक्य, हरीश चंद्र कश्यप, प्रशांत यादव, ब्रजराज सिंह लोधी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks