
मैहर। आज दिनाँक 13, अगस्त को दोपहर 1 बजे से स्थानीय सीएम राइज स्कूल परिषर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन विकाश खंड मैहर जिला सतना एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बीएस डब्लू एमएस डब्लु पाठ्क्रम का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी, रितु कोल, केसव कुशवाहा, जयंती महेश तिवारी के अतिथि में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सर्व प्रथम मा सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ सुरु किया गया इस मौके परामर्श दाता कल्पना सिंह, पुनीत मैनी, शिवकुमार पटेल, अरविंद गर्ग, रोहित दुवेदी, मनोज शुक्ला, राजेन्द्र सिंह , भानुप्रताप सिंह सहित बीएस डब्लु और एमएस डब्लु के छात्र छात्रा उपस्थित रहे। इसी कड़ी में हर घर तिरंगा झंडा के साथ यात्रा भी निकाली गई।