
जिला कारागार एटा में विधिक जागरूता शिविर एवं वृक्षारोपण
एटा,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एंव माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 12-08-2023 को जिला कारगार एटा की महिला बैरेक में निरूद्ध महिला बंदियो के मध्य विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,एटा द्वारा महिला बंदियों से उनकी समस्यों के बारे पूछा गया तथा उन्हें महिलाओ से संबंधिक विधिक जानकारी प्रदान करायी गयी सचिव महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि जिन महिला बंदियों की जमानत न्यायालय द्वारा प्रदान करायी जा चुकी है किन्तु जमानती के अभाव में न्यायालय में निरूद्ध है तथा जिनके वाद में पैरवी हेतु कोई अधिवक्ता नियुक्त नही है उनकी पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा द्वार निशुल्क अधिवक्ता प्रदान कराया जायेगा। साथ ही महिला बंदियो को पीसीपीएनडीटी एक्ट, दहेज निषेध अधिनियम, महिलाओं के अधिकारों आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करायी गयी। साथ ही सचिव, महोदय द्वारा जिला कारागार एटा के परिसर में पौधे लगार कर वृक्षारोपरण का शुभारम्भ किया गया तत्तपश्चता जेल अधीक्षक ,जेलर, डिप्टी जेलर एवं अन्य कर्मचारीगणों द्वारा पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर श्री अमित चौधरी जेल अधीक्षक,श्री प्रदीप कुमार कश्यप जेलर,Jh _fRod fiz;n'kh डिप्टी जेलर,एवं समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।