कासगंज।पटियाली क्षेत्र के थाना सिकन्दरपुरवैश्य के अन्तर्गत ग्राम विजयनगर मे दो पक्ष अमरसिंह शास्त्री इंटर काँलेज के मलिक और चरनसिंह के बीच कई सालो से जगह को लेकर चल रहे विवाद को लेकर आज दोपहर 2:00 बजे के करीब मरपीट करने की नियत से दुष्यंतसिहं पुत्र अमरसिंह निवासी गंजडुंडवारा अपने साथ करीब दो दर्जन लोगो को लेकर आया और काँलेज के सामने रहने बाले 8 परिवार के लोगो से मरपीट करते हुए उन लोगो की झोपड़ी मे आग लगा दी और महिलाओं को गंदी गंदी गालियां देने लगे और कहने लगे कि तुम लोग यहा जगह खाली कर दो नहीं तो किसी दिन दो-चार लोगों को जान से मार देंगे तब तो यह जगह खाली होगी गांव के लोगों को इकट्ठा होते देख कुछ अपराधी भाग गए और कुछ स्कूल में छिपा गये ग्रामीणों ने स्कूल मे छिपे डाँ ओमकार, रामदीन,रामबहादुर, अमरपाल,निवासी विजयनगर और आकाश तिवारी निवासी बीनपुर,टोनी निवासी गंजडुंडवारा, अशोक निवासी किला असदगढ आदि सात लोगो को पुलिस के हवाले किया और पुलिस को देखकर तोन मोटरसाइकिल UP.87R3524,
UP.87H6659,
UP.76P4465 मौके पर छोडकर भाग गये थाना सिकन्दरपुर पुलिस और पटियाली एसडीएम साहब और सीओ पटियाली ने पीडित को न्याय दिलाने का वादा किया,
