भोजपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने रविवार की रात एक मजदूर के घर पर धावा बोल दिया। चोर जंगल के रास्ते किसी तरह घर में दाखिल हो गए और नगदी जेवर उठा ले गए। रात में किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब घर के लोग सो कर उठे तो बिखरा हुआ सामान देखकर दंग रह गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर में रहने वाले मोहम्मद जान एक मजदूर है। मोहम्मद जान का पुत्र गुलाम नबी जोकि दिल्ली मे मजदूरी करता है | गुलाम नबी को परिजनों ने सुचना दी के उसकी माँ की तबियत खराब है | सुचना पाकर गुलाम नबी अपने ठेकेदार से 41 हजार रूपये का इंतजाम करके घर को लाया | गुलाम नबी अपनी माँ के इलाज के लिये रविवार को ठेकेदार से 41 हजार रुपए लाया था । पूरा पैसा घर में रखा था। रात में घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए। देर रात घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर जंगल के रास्ते से दरवाजा खोल कर घर के अंदर दाखिल हो गए। घर में रखे 41 हजार की नकदी, जेवर उठा ले गए। रात में किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब घर के लोग सो कर उठे तो घर में बिखरा हुआ सामान देखकर दंग रह गए। कमरों में रखा कीमती सामान गायब था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। थाना भोजपुर पुलिस अज्ञात चोरो की तलाश में जुट गयी है|