गोविंदगढ़ जिला रीवा मध्य प्रदेश*
*रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी*
*गोबिंदगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही दीवार खोदकर निकाली 1000 शीशी नशीली कफ सिरप*

, गोविंदगढ़ शातिर अपराधी है आरोपी 25 से अधिक मामले हैं दर्ज,आरोपी गिरफ्तार * पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,डीएसपी मुख्यालय वीपी सिंह के मार्गदर्शन में गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को स्टाफ सहित मिली बड़ी सफलता दुकान की आड़ में आरोपी बेच रहा था नशीली कफ सिरप पुलिस ने जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार थाना गोविंदगढ़ में अपराध क्रमांक 234/23 धारा 8/21,22 NDPS, 5/13 औषधि अधिनियम के तहत आरोपी राकेश सिंह पिता जय मंगल सिंह निवासी बांसा पतेरियान टोला थाना गोविंदगढ़ पर दर्ज कर विवेचना में लिया गया मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर से सूचना मिली थी राकेश सिंह सड़क से लगी हुई एक कच्ची दुकान में कफ सिरप रखकर बेच रहा है सूचना पर थाना गोविंदगढ़ की पुलिस ने तत्काल दबिश देते हुए आरोपी के कब्जे से 1000 सीसी नशीली कप सीरप जप्त की बाद जब्ती आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया कार्यवाही में मुख्य
भूमिका थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ,उप निरीक्षक सुशील सिंह सहायक उपनिरीक्षक एचएल मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक इंद्रभान सिंह सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिंह सहायक उपनिरीक्षक संतोषी सिंह प्रधान आरक्षक महेंद्र द्विवेदी ,प्रधान आरक्षक केमला प्रजापति,आरक्षक राहुल पाण्डेय आरक्षक प्रिंस सिंह बघेल, आरक्षक दिवाकर तिवारी आरक्षक ,शिवानी सिंह ,गीतांजलि झारिया*रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी*