एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में आज फिर एक प्रसूता की गई जान,सन्मति धाम डॉक्टर रूपा जैन के हॉस्पिटल में हुई जच्चा पूनम की मौत,नवजात बच्चे की हालत गंभीर,परिजनों ने तोड़फोड़ करते हुए जमकर काटा हंगामा,
25 वर्षीय पूनम की बच्चे की डिलीवरी के दौरान मौत हो जाने से अक्रोशित परिजनों ने काटा हंगामा, डॉक्टर पर लगाए लापरवाही से मौत का आरोप,
नाराज परिजनों ने हॉस्पिटल में कंप्यूटर,गिलास फर्नीचर सहित जमकर की तोड़फोड़,
मृतिका प्रसूता 25 वर्षीय पूनम थाना निधौलीकला क्षेत्र के गांव पैसई की रहने वाली बताई जा रही है,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के नाराज परिजनों को समझा बुझाकर कराया शांत,
शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,
कोतवाली नगर के सुभाष मूर्ति के पास सन्मति धाम डॉक्टर रूपा जैन के नर्सिंग होम की घटना।