नियुक्तियों में धांधली का खेल, हाथरस में डिओसी पद पर नियुक्ति कर रहे हैं जिला मुख्यायुक्त, अलीगढ़ में कर रहे हैं जिला सचिव, तीनों हैं प्रधानाचार्य सरकारी, जांचे ठंडे बस्ते में -शिवानी जैन एडवोकेट

ऑल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि
जिला संगठन आयुक्त( प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड)पद पर नियुक्ति श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सरकारी अध्यापक मानक चंद्र इंटर कॉलेज लाडपुर हाथरस को जिला मुख्य आयुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गई है। श्री रविंद्र कुमार शर्मा जोकि पूर्व में जिला संगठन आयुक्त पद पर नियुक्त थे, उनको एक षड्यंत्र के तहत हटाकर श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सरकारी अध्यापक को उनके स्थान पर नियुक्त कर दिया गया था।श्री रविंद्र कुमार शर्मा को यह जानकारी जन सूचना अभियान 2005 के अंतर्गत प्राप्त हुई है।
श्री रविंद्र कुमार शर्मा ने प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ की पत्रांक संख्या सीजी 109/114/970/2021-22 दिनांक 2 दिसंबर 2021को दिखाते हुए कहा कि जिला संगठन आयुक्त प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के पद पर नियुक्ति में प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए,धोखाधड़ी एवं साजिश की गई है। जबकि प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के आदेशानुसार उपरोक्त पद पर नियुक्ति प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ करेंगे।
डॉ कंचन जैन सीनियर एचडब्ल्यूबी -रियूनियन कोर्स, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण, मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र की गाइड कैप्टन ने बताया कि प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त पदों पर जिला सचिव प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान जी द्वारा अपने हस्ताक्षर से कर दी गई। जिला आयुक्त स्काउट प्रधानाचार्य श्री अंबुज जैन एवं प्रधानाचार्य टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ इंदू सिंह जी फर्जी नियुक्तियों में संलिप्तता पाई गई। संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा जांच तो लिखी गई मगर जांच नहीं हो पाई। तीनों ही सरकारी प्रधानाचार्यो के होने के कारण सभी जांचें ठंडे बस्ते में हैं।मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक एवं संरक्षक मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र इं विपिन कुमार जैन,डॉ राजेंद्र कुमार जैन, सार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ अंजू लता जी, शकुंतला देवी, मुन्नी देवी, आलोक मित्तल एडवोकेट आदि ने कहा कि मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र का नवीनीकरण शुल्क सन 2017 से सन 2023 तक जमा है। मगर तीनों प्रधानाचार्य लिखित में मना कर रहे हैं। यानी कि वह अपने ही सरकारी प्रधानाचार्य को झूठा बतला रहे हैं। प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ के बैंक खाते की जांच, तीनों प्रधानाचार्यो के कार्यकाल की जांच, संस्सुति संबंधी डॉ कंचन जैन की गायब फाइलों की जांच, 9 मई 2023 में बैठक कार्यकारिणी की सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच की मांग की।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ