#Etah….
इज्जत बचाकर भागती किशोरी सड़क पर गिरी, मौत
◾युवक के चंगुल से खुद को छुड़ाकर भाग रही थी किशोरी
◾जिले के थाना नयागांव क्षेत्र की घटना
◾शर्मनाक घटना से इलाके में हड़कंप
नयागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में कार्यक्रम चल रहा था। इसमें किशोरी भी शामिल होने पहुंची थी। किशोरी किसी काम से कार्यक्रम वाले घर से बाहर निकली। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने किशोरी को बुरी नीयत से दबोच लिया, लेकिन किशोरी किसी तरीके से आरोपी युवक के चंगुल से खुद को छुड़ाकर भाग निकली, लेकिन इस दौरान गांव में बनी आरसीसी की सड़क पर लड़की गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं। जब इस बात की जानकारी पीड़ित किशोरी के परिजनों को मिली तो उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी युवक पीड़ित किशोरी के परिजनों को गोली मार देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़ित किशोरी के परिजन शिकायत करने नया गांव थाने पहुंचे। शिकायत के दौरान ही पीड़ित किशोरी की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां रास्ते में किशोरी ने दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नयागांव थाना प्रभारी दिनेश सिंह के मुताबिक, आरोपी युवक को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है और उसे जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।