#Etah…
बीएसए ने प्रधानाध्यापक सहित चार किए निलंबित
◾शासन के निर्देशों पर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बीएसए संजय सिंह का निरीक्षण निरंतर जारी
◾निरीक्षण में स्कूल बंद मिलने और योजनाओं कार्यो में अनदेखी मिलने पर चार स्कूल प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्रों का वेतन, मानदेय काटा
◾ब्लॉक मारहरा के प्राथमिक विद्यालय नगला ख्याली निरीक्षण के समय बन्द मिला। यहां दो शिक्षक, एक शिक्षामित्र कार्यरत है। प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की है। अनुपस्थित शिक्षक एवं शिक्षामित्र का वेतन/मानदेय रोका गया।
◾उसके बाद बीएसए को उच्च प्राथमिक विद्यालय चाठी भी बंद मिला। यहां पर तीन शिक्षक, दो अनुदेशक कार्यरत हैं। विद्यालय की रंगाई-पुताई नहीं हुई। विद्यालय शौचालय की स्थिति खराब पायी गयी। विद्यालय में पौधरोपण नही हुआ। प्रधान ने कायाकल्प के तहत चाहरदीवारी, पाथवे का इण्टरलॉकिंग, कक्षा कक्ष में टायल्स लगाने का कार्य कराया गया है। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की है। अनुपस्थित शिक्षक एवं अनुदेशक का वेतन-मानदेय रोका है।
◾प्राथमिक विद्यालय चाठी निरीक्षण में बंद मिला। यहां पर दो शिक्षक, दो शिक्षामित्र कार्यरत हैं। विद्यालय की रंगाई-पुताई नही हुई, शौचालय की स्थिति खराब मिली, पौधरोपण नही कराया। प्रधान ने कायाकल्प के तहत चाहरदीवारी, पाथवे का इण्टरलॉकिंग, कक्षा कक्ष में टायल्स लगाने का कार्य कराया है। यहां के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। अनुपस्थित शिक्षक एवं अनुदेशक का वेतन-मानदेय रोका है।
◾प्राथमिक विद्यालय रफीपुर बीएसए को बन्द मिला। यहां पर दो शिक्षक एवं एक शिक्षामित्र कार्यरत हैं। कक्षा कक्ष में टायल्स का कार्य हुआ है। शेष कार्य अपूर्ण है। विद्यालय की रंगाई पुताई सन्तोषजनक नही मिली। यू-डायस कोड का भी अंकन नही किया गया। प्रधानाध्यापक को निलंबित किया है। सहायक, शिक्षामित्र का वेतन-मानदेय रोका है।
