भोजपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु चोरों का आतंक है। ग्रामीण इलाकों में चोरों की सक्रियता बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार रात को थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव गजरौला सैद मिलक से एक किसान के घेर में बंधी तीन भैंसें चोरी हो गईं। चोरी की घटना का शनिवार सुबह पता चला। घटना के बाद आसपास भी भैंसों को तलाश किया गया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में किसान महब्बूब खा पुत्र दाऊद खा ने बताया उसने अपनी दो भैंसों को और अपने भाई इरफ़ान की एक भैंस को अपने मकान के पास स्थित घेर के अंदर बांधा था। रात के समय घेर में कोई नहीं सोता है। इसका फायदा उठाते हुए चोर उसकी तीनो भैंसों को चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह जब वह भैंसों को चारा डालने को गया तो तीनो भैंस गायब थीं। तत्पश्चात उसने परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी और आसपास भैंसों को तलाशा भी गया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने बताया की एक भैंस की कीमत करीब अस्सी हज़ार रुपए और दो भैसों की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई इसपर पुलिस ने पीड़ित किसान की तहरीर लेकर चोरों और भैंस की तलाश शुरू कर दी है।