लॉक डाउन में नियमो का पालन करने के साथ मनाए ईद उल अजहा का पर्व-रिपोर्ट,फैसल सिद्दीकी

बाराबंकी फतेहपुर 


लॉक डाउन में नियमो का पालन करने के साथ मनाए ईद उल अजहा का पर्व

एसडीएम फतेहपुर 
त्यौहार हमारे लिए खुशियो का पैगाम लेकर आते है। हमे अपनो के बीच सादगीपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाना चाहिए। कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को ध्यान में।रखते हुए ईद उल अजहा की नमाज़ सभी लोग अपने अपने घरों में पढ़े। ईद उप अजहा में होनी वाली कुर्बानिया व उनके अवशेष नालियो व सार्वजनिक स्थानों पर फेकने वालो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमें के साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त विचार एसडीएम पंकज सिंह ने कोतवाली फतेहपुर में आयोजित शांति समिति की बैठक में सम्भ्रांत लोगो को बताया। 
एसडीएम पंकज सिंह की अपील कहा कोरोना महामारी को ध्यान में।रखते हुए द्रष्टिगत सभी लोग समूहिक रूप से नमाज  अपने अपने घरों में ही अदा करे। कुर्बानी स्थलों के अलावा किसी भी सार्वजनिक स्थान अथवा खुले में कुर्बानी नही दी जाएगी। कुर्बानी होने के बाद  निकलने वाले अवशेष आदर्श नगर पंचायत की गाड़ियों में ही डाले जिससे अवशेषों को सही जगह डम्प किया जा सके। त्योहारो में अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नही जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
 वही शांति समिति की बैठक में मौजूद सीओ आरविंद कुमार ने पुलिस कर्मियों को त्योहार के दौरान नगर में अच्छी पुलिसिंग करने के निर्देश दिए।इस मौके पर कोतवाल धर्मवीर सिंह,कस्बा इंचार्ज प्रफुल यादव, सहित नगर के सम्मानित लोग रहे मौजूद।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks