ईद उल जुहा का त्योहार कल प्रशासन चप्पे-चप्पे रख रही नजर

ईद उल जुहा का त्योहार कल प्रशासन चप्पे-चप्पे रख रही नजर

रायबरेली गदागंज दीनशाहगौरा गदागंज थाना अंतर्गत ईद उल जुहा का त्यौहार कल मनाया जाएगा जिसमें सरकार के दिशा निर्देशानुसार गदागंज पुलिस चारों और सर्तक है थाना प्रभारी गदागंज शरद कुमार जी के परम सानिध्य कुशलता में उपनिरीक्षक अखिल तोमर अपने मय हमराही तेजतर्रार कांस्टेबल विकास थापा मेकश्याम दिगंबर सिंह दीनदयाल देव पाल उप निरीक्षक राजबहादुर सिहं सहित जलालपुरधई धमधमा में बकरीद के त्योहार को देखते हुए चप्पे-चप्पे को खंगाल रहे है तथा निर्देशित कर रहे हैं कि किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं की जाएगी बकरों की कुर्बानी होगी तथा कुर्बानी के बाद बचे अवशेषों को पूर्णतया गड्ढों में दफन किया जाएगा कहीं भी अस्वच्छता नहीं दिखाई देनी चाहिए जिससे बीमारी फैलने का डर हो ईद उल जुहा की नमाज भी ईदगाह में पढ़ी जाएगी बाहर किसी भी प्रकार खुले में नमाज नहीं होगी तथा मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओ से भी वार्तालाप किया तथा मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उपनिरीक्षक को आश्वस्त किया कि शासन के दिशा निर्देश अनुसार त्यौहार मनाते हुए कुर्बानियां की जाएंगी कहीं भी किसी प्रकार कोई ऐसा काम नहीं होने दिया जाएगा जिससे धर्म गुरुओं व ग्राम का नाम धूमिल हो।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks