प्रेमिका की शादी कहीं अन्यत्र होने के चलते युवक ने स्वयं गोली मारकर की थी आत्महत्या

एटा – थाना जैथरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जनपदीय इंटेलिजेंस विंग तथा सर्विलांस टीम की मदद से करीब आठ दिन पूर्व थाना जैथरा क्षेत्रांतर्गत गोली लगे मिले युवक के शव की घटना का सफल अनावरण, प्रेमिका की शादी कहीं अन्यत्र होने के चलते युवक ने स्वयं गोली मारकर की थी आत्महत्या।

घटना का विवरण –
दिनांक 19.06.2023 को वादी श्री दीपक पुत्र रवेन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला शास्त्रीनगर थाना जैथरा जनपद एटा द्वारा थाना जैथरा पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 18.06.2023 को वादी का भाई चेतन मैक्स पिकअप लेकर घर से बाजार जा रहा था तभी जैथरा की तरफ से ग्राम नगला नीरु थाना जैथरा निवासी आकाश पुत्र अनोखेलाल मोटर साइकिल से बोतल में पेट्रोल लेकर आ रहा था अचानक घर के सामने आकाश ने ब्रैक लगाई तो टंकी पे रखी पेट्रोल की बोतल गिरकर पिकअप के टायर के नीचे आ गई तथा पेट्रोल फैल गया, इसी बात को लेकर आकाश वादी के भाई के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा, और शाम तक देख लेने की कहकर चला गया। इसके बाद वादी का भाई पिकअप लेकर चला गया देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवार के सभी लोग उसकी तलाश करने लगे, तो रात्रि करीब एक बजे ग्राम धोकल तथा चमन नगरिया के पास खेतों में वादी के भाई की मैक्स पिकअप खड़ी मिली तथा वहीं पास में वादी के भाई का गोली लगा शव पड़ा मिला। आकाश ने वादी के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना जैथरा पर मुअसं- 199/23 धारा 504, 506, 302 भादवि बनाम आकाश पंजीकृत किया गया।

घटना का अनावरण –
दिनांक 26.06.2023 को थाना जैथरा पुलिस, जनपदीय इंटेलिजेंस विंग तथा सर्विलांस टीम द्वारा अभियोग की विवेचना के प्रत्येक पहलू की गहराई से छानबीन करते हुए, इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से मृतक चेतन के मोबाइल की काॅल डिटेल आदि से घटना का सफल अनावरण किया गया है, साथ ही मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर पाई गई ब्लैकनिंग से यह बात स्पष्ट हुई है कि मृतक द्वारा स्वयं ही तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की गई थी।

मुख्य बिन्दु –

  1. विवेचना से यह बात प्रकाश में आई कि मृतक चेतन के एक युवती के साथ मधुर संबंध थे, जिसकी शादी दिनांक 12.06.2023 को बागवाला क्षेत्र में हो गई है।
  2. मृतक प्रेमिका को अपने साथ रखना चाहता था, इस बात को लेकर मृतक का अपनी पत्नी से भी कई बार वाद-विवाद हुआ था।
  3. मृतक अपनी पत्नी द्वारा विरोध करने पर गोली मारकर आत्महत्या करने लेने की धमकी देता था।
  4. मृतक ने अपनी प्रेमिका की शादी के बाद उपरान्त घर पर खाना पीना भी बन्द कर दिया था।
  5. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक द्वारा मेडिकोलीगल बयान में मृतक के शरीर पर आग्नेयाश्त्र से आई इंजरी की दशा व दिशा के आधार पर मृतक द्वारा स्वयं से घटना कारित किया जाना बताया गया।
  6. घटना के दिन मृतक चेतन द्वारा अपनी प्रेमिका से फोन पर बात कर साथ भाग चलने के लिए कहा गया तो प्रेमिका द्वारा मना करने पर गुस्से में स्वयं के गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की बात कही।
  7. जिसके उपरांत मृतक चेतन की प्रेमिका ने चेतन के दोस्त पिन्टू गुप्ता को फोन कर चेतन को तलाश करने तथा आत्महत्या न करने के लिए समझाने के लिए बताया गया।
  8. पिन्टू गुप्ता मृतक चेतन की प्रेमिका को पूर्व से जानता था क्योंकि जब कभी मृतक रूठकर अपना मोबाइल बन्द कर लेता था तो उसकी प्रेमिका पिन्टू गुप्ता के मोबाइल पर कॉल करके मृतक चेतन से बात कराने के लिये कहती थी।
  9. पिन्टू गुप्ता ने मृतक चेतन के मोबाइल पर कई बार काँल की लेकिन मृतक द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
  10. मृतक द्वारा दिनांक 18.06.2023 को अपने एक अन्य साथी राजीव के नम्बर पर फोन करके उक्त प्रेमिका को भगाने में मदद मांगी तो राजीव ने मदद करने से मना कर दिया।
  11. जिसके बाद चेतन तनाव में दिन भर इधर उधर भटकता रहा और असफल होने पर मानसिक रूप से परेशान होकर अपनी मैक्स गाडी चलाकर ग्राम चमन नगरिया को जाने वाले कच्चे रास्ते के पास पहुंचा और घटनास्थल पर ही शराब का सेवन किया तथा मैक्स पिकअप में बैठकर समय करीब सात से आठ बजे के बीच सीने में बाई तरफ निप्पल के 6 सेमी. ऊपर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
  12. आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा मृतक का था, जिसकी पुष्टि मृतक की पत्नी ने की है।
  13. घटना के समय नामित आरोपी की लोकेशन घटनास्थल पर नहीं पाई गयी, बाद में आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से वादी द्वारा आरोपी को नामित कराया गया तथा नामित आरोपी को जेल भिजवाने के उद्देश्य से शव रखकर जाम लगवाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं- 201/23 धारा 147, 323, 504, 332, 353 भादवि पंजीकृत किया गया।
  14. सतेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र कृपाल सिंह निवासी नगला धोकल थाना जैथरा जनपद एटा जो मृतक का रिश्ते में चाचा लगता है, ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर सबूत मिटाने के उद्देश्य से तमंचे को छिपा दिया था, जिसे सतेन्द्र उर्फ पप्पू उपरोक्त की निशादेही पर दिनांक 25.06.2023 को घटनास्थल के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है।
  15. सतेन्द्र उपरोक्त को साक्ष्य छुपाने के जुर्म में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
  16. घटना के पूर्व मृतक ने घटना स्थल पर शराब का सेवन किया था तथा मृतक द्वारा गाड़ी में बैठकर स्वयं को गोली मारी गई थी
  17. गाड़ी की सीट व गेट पर खून के धब्बे पाए गए
  18. घटना के समय नामित अभियुक्त की लोकेशन घटना स्थल पर नहीं पाई गई।
  19. वादी द्वारा बाद में आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से अभियुक्त आकाश को नामजद किया गया था

बरामदगी –

  1. आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा मय खोखा कारतूस 315 बोर

अनावरण करने वाली टीम –

  1. श्री शुंधाशूं शेखर क्षेत्राधिकारी अलीगंज जनपद एटा
  2. श्री फूलचन्द्र प्रभारी निरीक्षक जैथरा जनपद एटा
  3. श्री विनोद कुमार यादव प्रभारी सर्विलांश जनपद एटा मय एसओजी टीम
  4. उ0नि0 श्री विपिन भाटी थाना जैथरा जनपद एटा
  5. उ0नि0 श्री नितिन कुमार स्वाट टीम जनपद एटा
  6. है0का0 भूपेन्द्र सिंह थाना जैथरा जनपद एटा
  7. का0 ओमप्रकाश थाना जैथरा जनपद एटा
  8. का0 जितेन्द्र राघव सर्विलांस टीम एटा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks