उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के स्वास्थ्य विज्ञान में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने पर डा0 कफिल अहमद को फर्जी मुकद्दमे लगा कर 6 माह से जेल में किया है। डा कफिल की शीघ्र रिहाई लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलाम जी के आवाहन पर आज वार्ड में हस्ताक्षर अभियान चलाया।
हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व महानगर कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सलीम सैफी के नेतृत्व किया और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से इंसानियत के सच्चे नायक और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान डा कफिल की शीघ्र रिहाई की मांग की । हस्ताक्षर अभियान मे वार्ड 38 व 44 अर्थला के हजारों की संख्या में क्षेत्री लोगों ने अपने हस्ताक्षर किये ।
हस्ताक्षर अभियान पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव ने कहा डा कफिल अहमद अपने चिकित्सक कर्तव्य का पालन करते हुए गोरखपुर मैडिकल अस्पताल में काफी समय से हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया।भ्रष्टाचारीयो पर कार्यवाही करने के बजाए उन्हीं पर फर्जी मुकद्दमे लगा दिए गए। दो वर्ष पूर्व गोरखपुर के स्वास्थ्य केद्र में प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई थी, उस घटना के समय डा कफिल अहमद ने अपने निजी प्रयास से औक्सीजन सिलेंडरो का प्रबंधन करते हुए हजारों बच्चों की जान बचाई थी। डा कफिल अहमद के प्रयासों दूारा बच्चों का जीवन बचाने के लिए देश और प्रदेश में काफी प्रशंसा हुई थी। योगी सरकार तथी से डा कफिल ईर्ष्या करने लगी और उनका विभिन्न प्रकार से उत्पीड़न किया जाने लगा।
हस्ताक्षर अभियान मे पूर्व जिला प्रवक्ता त्रिलोक सिह, पूर्व पार्षद अमोल वशिष्ठ, पीसीसी सदस्य अनीस अहमद, नफीसा बेगम, साबरीन छम्मो, सुभाष पादरी, रिहाना, विकास बिसनोई, रहीस,