विधायक बीबी राजिंदरपाल कौर छीना ने वार्ड नंबर 33 गांव लुहारा में पार्क का उद्घाटन किया

सत पाल सोनी
दैनिक क्यूँ न लिखूं सच
लुधियाना- हलका साउथ की विधायक बीबी राजिंदरपाल कौर छीना हलके की तस्वीर बदलने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। हलका निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए विधायक बीबी राजिंदरपाल कौर छीना ने वार्ड नंबर 33, ग्राम लोहारा, लुधियाना में पार्क का उद्घाटन किया ।
विधायक बीबी राजिंदरपाल कौर छीना ने कहा कि हलका वासी काफी समय से हलके में पार्क की मांग कर रहे थे।हलके में पार्क का निर्माण कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। इसकी लागत करीब 34.50 लाख होगी। इस मौके पर विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने कहा कि लुधियाना हलका साउथ को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है।