खोली गई तिजोरी तो मिले टॉप्स,पायल और कागज

खोली गई तिजोरी तो मिले टॉप्स,पायल और कागज
एटा,
मिरहची, । जिन्हैरा में गुरुवार को नींव की खुदाई में मिली तिजोरी को शुक्रवार को खुलवाया गया। इसमें सिर्फ जमीन के कागज, एक जोड़ी पायल एक टाप्स मिले हैं। तिजोरी खुलने के वक्त लोग आसपास के मकानों की छतों पर मौजूद रहे।

दोपहर में तहसीलदार सीपी सिंह, मिरहची पुलिस सहित अन्य पुलिस अधिकारी जिन्हैंरा गांव में पहुंचे। तिजोरी की चाबियां मंगाई गई। वीडियो रिकॉर्डिंग में भूप्रकाश चाबियों से तिजोरी का ताला खोला गया। सदर तहसीलदार सीपी सिंह ने बताया की तिजोरी के अंदर सोने के एक जोड़ी टॉप्स, एक चांदी का मंगलसूत्र और कुछ पुराने कागजात मिले हैं। भूप्रकाश की 80 वर्षीय माँ कुशमा देवी ने गुरूवार को ही थानाध्यक्ष सुभाष बाबू कठेरिया को बताया था कि यह तिजोरी उनकी है और मकान खंडहर होने के कारण रखने की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए तिजोरी को जमीन से नहीं निकाला था। बरसात में मकान गिरने से वह उसमें दब गयी थी। ग्रामीणों की ओर से तिजोरी निकलने की गलत अफवाह फैला दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया गया है कि मकान स्वामी के पूर्वज जमींदार रहे हैं, जिन पर करीब 150 बीघा जमीन थी। जिन्होंने सरस्वती शिश मंदिर को 10 बीघा दान में दी थी। मौजूदा हालात में परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। हाल ही में पीएम आवास योजना में नाम आया। निर्माण के लिए नींव की खुदाई कराई जा रही थी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks