
एटा – नयागांव क्षेत्रांतर्गत लहसुन से भरे डीसीएम लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण, 04 अभियुक्त लूटी गई डीसीएम तथा घटना में प्रयुक्त ईको कार सहित गिरफ्तार, कर्ज के चलते कैंटर चालक ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी फर्जी लूट की कहानी।*
*घटना का विवरण –*
दिनांक 15.06.2023 को वादी श्री अरविन्द कुमार द्वारा थाना नयागांव पर सूचना दी गई कि दिनांक 14/15.06.2023 की रात्रि को करीब 01.30 बजे मध्यप्रदेश से डीसीएम में लहसुन लादकर ले जाते समय थाना राजा का रामपुर क्षेत्रांतर्गत पीछे से एक चार पहिया गाडी ने हुटर देकर गाडी रूकवायी और वादी को गाडी से खींचकर पाकेट में रखा मोबाईल छीनकर वादी तथा उसके साथी होतीराम पुत्र गीतम को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया तथा उन्हें नयागांव क्षेत्र के सुल्तानपुर पलरा के पास मूंगफली के खेत में बांधकर डाल दिया तथा डीसीएम लेकर भाग गए। जिसके संबंध मे थाना नयागांव पर मु0अ0सं0- 80/2023 धारा 392 भादंवि0 पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी-*
इस सनसनीखेज घटना की गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री सुधा