आगरा में 23 जुलाई को भाकियू महापंचायत होना निश्चित हुई है किसान नेता राकेश टिकैत होंगे शामिल भूमि अधिग्रहण के मुआवजे पर होगी चर्चा

आगरा में भूमि अधिग्रहण को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की 23 जुलाई को महापंचायत होगी महापंचायत का आयोजन छलेसर यमुना एक्सप्रेसवे कट पुल के नीचे होना निश्चित हुआ है
पदाधिकारियों ने बताया कि आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा रहन कला टोल प्लाजा के पास पास भूमि अधिकरण किया गया है
किसानों को 2013 से आज तक ना जमीन मिली ना उसका मुआवजा मिला जबकि खतौनी से किसानों का नाम हटा दिया गया है किसानों को भरपूर बिजली भी नहीं मिल रही और नजरों में भरपूर पानी नहीं मिल रहा तो विद्युत विभाग के द्वारा किसानों की ट्यूबवेल पर जबरदस्ती मीटर लगाए जा रहे हैं एनी सारी समस्याओं को लेकर 23 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत होने जा रही है
प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि महापंचायत को संबोधित किसान नेता राकेश टिकैत करेंगे
किसानों की समस्या हल न होने पर होगा बहुत बड़ा आंदोलन
प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि इस को लेकर आगरा में एक मीटिंग आयोजित की गई है इस मीटिंग में निर्णय लिया गया है आगामी 23 जुलाई को किसान महापंचायत करेंगे इस को संबोधित करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत आगरा पहुंचेंगे और किसानों की समस्याओं को शासन प्रशासन के द्वारा हल कराने का प्रयास करेंगे और अगर समस्या नहीं हल होगी तो एक बड़ा आंदोलन भी हो सकता है आगरा में