
एटा पुलिस की प्रभावी पैरवी एवं सतत निगरानी के चलते गैंगस्टर एक्ट के मामले में दो आरोपियों को दोषी पाते हुए माननीय न्यायालय से 03 वर्ष 06 माह साधारण कारावास व ₹5,000 /- के जुर्माने की मिली सजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपदीय मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए- आज दिनांक 29.05.2023 को अभियुक्त 1- आकाश पुत्र किशोरी 2- कांतर पुत्र रमेश निवासी गण हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा संबंधित मु0अ0सं0 16/2020धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना को0नगर एटा को दोषी पाते हुए मा0 न्यायालय एडीजे-02 एटा द्वारा प्रत्येक अभियुक्त को 03 वर्ष 06 माह साधारण कारावास एवं 5000/-रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।