नगर पालिका ने रिड्यूस रियूज रिसाईकिल (आरआरआर) सेंटर की शुरूआत, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका ने रिड्यूस रियूज रिसाईकिल (आरआरआर) सेंटर की शुरूआत पालिका कार्यालय से ही की है।
इस सेंटर पर अलग-अलग बेस्ट को इकट्ठा करने के लिए डस्टबिन नुमा ड्रम रखे गए है, जिनमें लोग बेस्ट और बेकार चीजो को डालकर शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग कर सकते है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को सफल बनाने के साथ शहर को साफ सुथरा रखने के लिए सोमवार को अनुपम कॉम्प्लेक्स में आरआरआर सेंटर की स्थापना की गई।
इस सेंटर पर शहर के लोग पुरानी किताबें, पुराने कपड़े, जूते चप्पल, प्लास्टिक के टूटे खिलौने, पुराना सजावटी सामान आदि चीजे अगल-अलग डस्टबिन नुमा ड्रम में लाकर डाल सकते है।
सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन शहरी डीपीएम सुरजीत सिंह ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पांच जून तक अभियान चलाया जाना है। इसके चलते पालिका कार्यालय के बाहर आरआरआर सेंटर की स्थापना की गई है।
एकत्रित होने वाले बेस्ट को नगर पालिका एक कार्यदायी संस्था के माध्यम से रिसाईकिल कराएगी। जिससे शहर में गंदगी कम होगी।