गेहूं खरीद प्रगति खराब, कॉपरेटिव सोसाइटी सचिवों को हिदायत

गेहूं खरीद प्रगति खराब, कॉपरेटिव सोसाइटी सचिवों को हिदायत, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । जिले में गेहूं खरीद प्रगति काफी खराब पाये जाने पर डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त की है। केन्द्र प्रभारियों, सोसाइटी सचिवों को चेतावनी दी कि सोसाइटी में पंजीकृत किसानों से घर जाकर वार्ता करें। प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अंदर 10-10 एमटी गेहूं की खरीद होनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में आगामी समय में कॅापरेटिव सोसाइटी को खाद, बीज नहीं दिया जाएगा।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने गेंहूं खरीद में तेजी लाने के उद्देश्य से अधिकारियों, केन्द्र प्रभारियों, कॉपरेटिव सोसाइटी के सचिवों को निर्देश दिए। डीएम ने गेहूं खरीद में अच्छा प्रदर्शनी करने वाले केन्द्र प्रभारियों को प्रशस्ती पत्र देने के निर्देश दिए। किसान से कहा कि वह सरकारी केन्द्र पर गेहूं की बिक्री करें। उन्हें कॉपरेटिव सोसाइटी से मिलने वाले बीज, खाद में वरीयता प्रदान की जाएगी। डीएम ने एक एमटी से कम सोसाइटी पर खरीद हुई है। उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी नन्द किशोर, डीएसओ कमलेश गुप्ता, जिला प्रबंधकगण, एमआई, समस्त केन्द्र प्रभारी, कॉपरेटिव सोसाइटी के सचिव आदि मौजूद रहे।

किसान के घर जाकर सचिव गेहूं खरीद को करें वार्ता सोमवा को आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देश दिये कि सोसायटी सचिव गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए किसानों के घर जाकर वार्ता करें। शासन से आवंटित लक्ष्य की हर हाल में प्रतिपूर्ति होनी है। उसके लिए केन्द्रों पर अधिक से अधिक गेहूं खरीद के लिए प्रयास किये जाये।

जिले में 83 केन्द्रों पर गेहूं खरीद की व्यवस्थाएं

नई गेहूं खरीद नीति के तहत जनपद में 83 केन्द्र बनाए हैं, जिसमें 5 केन्द्र खाद्य विभाग, 41 केन्द्र पीसीएफ, 24 केन्द्र पीसीयू, 11 केन्द्र यूपीएसएस, दो केन्द्र खाद्य निगम के बनाए गए हैं। विपणन वर्ष 2023-2024 में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति कुन्तल के आधार पर गेहूं की खरीद की जा रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks