प्रेम प्रसंग में विषाक्त पदार्थ खाकर दे दी जान: युवक युवती के शव बरामद।, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज,थाना पटियाली क्षेत्रांतर्गत गांव श्री नगला में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह पशुओं के घेर से दो शव बरामद हुए , गाव वासियों के अनुसार २० वर्षीय मृतक लड़का लड़की के शव की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे, क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद और थाना प्रभारी पटियाली अम्बरीष सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा भरकर कर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया दोनों की मौत विषाक्त पदार्थ सेवन करने से हुई , पुलिस घटना की सघन जांच में जुटी बताई जाती है।