वरिष्ठ पत्रकार स्व.शंकर दास शर्मा के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक

अलीगढ़-पत्रकार कल्याण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं ग्रामीण पत्रकार संगठन से लंबे समय से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शंकर दास शर्मा जी के निधन पर आज पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया। पत्रकार कल्याण समिति द्वारा संचालित प्रेस क्लब अलीगढ़ पर इसको लेकर एक शोक सभा हुई जिसमें वरिष्ठ पत्रकार के निधन को पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति बताया। स्वर्गीय शंकर दास शर्मा पिछले काफी समय से बीमार थे। पिछले दिनों पत्रकार कल्याण समिति के सदस्यों ने उनके घर जाकर भी उनका हालचाल जाना था। उस समय भी वह काफी अस्वस्थ दिखाई दे रहे थे। उनको गले का कैंसर था। पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत ने इस अवसर पर कहा कि स्वर्गीय शंकर दास शर्मा हमारे संगठन से वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तौर पर जुड़े हुए थे। उन के पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वह एक साहसी पत्रकार थे। महासचिव प्रदीप शर्मा ने कहा कि शंकर दास शर्मा जी ने ग्रामीण पत्रकारों के लिए काफी संघर्ष किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय, जितेंद्र भारद्वाज, प्रमोद कुमार, श्रवण काके,हरीश भारद्वाज, तेजवीर सिंह चौहान, सुशील तोमर, प्रशांत हितेषी, जितेंद्र, संदीप शर्मा, अक्षय कुमार गुप्ता, गुलाम नबी, पंकज धीरज, प्रदीप सक्सेना,अनिल चौधरी,अर्जुन, मो कामरान, वसीम अहमद, वसीम सलमानी, विनय माथुर, सहित तमाम पत्रकार उपस्थित थे।