यूपी : रिश्तेदारी में बाइक से जा रहे मां-बेटे पर तेज आंधी से गिरा पेड़, दोनों की दबकर मौत

 

 

तेज आंधी बारिश बाइक सवारों पर कहर बनकर टूटी। धनारी से कुन्दरकी रिश्तेदारी में बाइक पर सवार होकर जा रहे ग्रामीण की बाइक पर तेज आंधी बारिश ने पेड़ टूट कर गिर गया। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। थाना धनारी के गांव धनारी निवासी गुड्डू अपनी भाभी जरीना और भतीजे अरमान के अलावा मुरादाबाद जनपद के थाना कुन्दरकी निवासी निवासी फुफेरे भाई अफसर के साथ बाइक पर सवार होकर कुंदरकी के लिए जाने को निकले थे।

रास्ते में तेज आंधी-बारिश शुरू हो गई। उनकी बाइक शाम लगभग पांच बजे बहजोई-बबराला मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के निकट पहुंची तभी आंधी-बारिश से सड़क किनारे खड़ा पेड़ टूट कर बाइक पर गिर गया। इससे चारों पेड़ के नीचे दबकर चारों गंभीर घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों और आसपास के दुकानदारों ने हादसे को देख मदद को मौके पर पहुंच गए।

राहगीरों ने ही इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर नीचे दबे घायलों को बमुश्किल निकाला और उपचार के लिए बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। चिकित्सक ने जरीना और उसके मासूम बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल अफसर और गुड्डू की हालत गंभीर देखकर  प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मां बेटे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

बहजोई। बाइक पर सवार मां जरीना और बेटे अरमान की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो वह बहजोई के सरकारी अस्पताल पहुंच गए। मां-बेटे के शव देखकर परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। दादा भूरे और दादी रियाजन का पोते की मौत के गम में रो-रो कर बदहवास हो गए।

मासूम की दादी बोली, अभी तो लौट कर आने की बात कहकर आया था

बहजोई। दादी रियाजन चार वर्षीय मासूम अरमान की मौत से काफी दुखी दिखाई दीं। बोली उसका इकलौता पोता था। अभी-अभी तो उसने चीज दिलाकर घर से रवाना किया था। जब वह चीज दिला रही थी तो उसका मासूम पोता यही कह रहा था कि वह जल्दी ही लौटकर आएगा, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। सड़क हादसे ने उसके पोते की जान ले, ली वहीं उसकी पुत्रवधू भी इस कहर से नहीं बची।

तेज आंधी-बारिश में पेड़ बाइक सवारों पर गिर गया। इसमें मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में मुरादाबाद के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। मृतक मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर आने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
रविंद्र प्रताप सिंह, कोतवाल, बहजोई

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks