
जमीन के विवाद में हवाई फायर कर फैलाई दहशत
एटा,जैथरा, । जमीन विवाद में हवाई फायरिंग की। इतना ही नहीं पीड़ित पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने पांच आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना जैथरा के गांव शहादतनगर निवासी पिंटू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को खेत पर मौजूद थे। आरोप है कि गांव के ही आरोपी देवेन्द्र, कुलदीप, संदीप, सुनील, रामू आ धमके और लाठी से हमला कर घायल कर दिया। तमंचा से हवाई फायरिंग भी की। इससे लोगों में भगदड़ मच गई। आरोप है कि आरोपी दीवार नहीं लगाने दे रहे है। शिकायत पर घरवालों को मारने की धमकी देते है।