
एटा–थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, थाना जलेसर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार।
घटना
दिनांक 19.05.2023 को वादी रूप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम साल महानपुर थाना जलेसर द्वारा थाना जलेसर पर अपनी मोटरसाइकिल 1.करूआ उर्फ ओमकार पुत्र राकेश कुमार 2.अरविंद पुत्र नेम सिंह निवासीगण सीमाराऊ थाना जलेसर द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में सूचना दी प्राप्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअस–76/2023 धारा 379, 411 भादवि बनाम अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी
थाना जलेसर पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में वांछित चल रहे हैं दो अभियुक्तों को दिनांक 19.05.2023 को समय करीब 1900 बजे चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
- 1 चोरी की मोटरसाइकिल (UP 82 X 934) गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1.करूआ उर्फ ओमकार पुत्र राकेश कुमार
2.अरविंद पुत्र नेम सिंह निवासीगण सीमाराऊ थाना जलेसर