पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शास्त्री घाट से जिला मुख्यालय तक निकाली पदयात्रा और सौंपा ज्ञापन।

वाराणसी:पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (उ0प्र0) के प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा दिनांक 18.5.2023 को प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में दोपहर 3 बजे मुख्यालय पर पुरानी पेंशन अधिकार पद यात्रा का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में जनपद वाराणसी में शास्त्री घाट वरूणापुर पर उ0प्र0 लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन उoप्रo प्राथमिक शिक्षक संघ उ०प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ यूटेक पेंशन बहाली मंच महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उ०प्र० विश्वविद्यायल महाविद्यालय शिक्षक महासंघ उ०प्र० प्रधानाचार्य परिषद सहित समस्त विभागों/संगठनों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। मोर्चे का एकल मांग पुरानी पेंशन बहाल कराना है। अधिकारियों/कर्मचारियों ने शास्त्री घाट से कचहरी विकास भवन होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर वाराणसी तक पदयात्रा किया गया पश्चात जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री जी भारत सरकार व मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन देते हुए अपनी माँग को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में अपना पूर्ण समर्थन व सहयोग दिया।