कब्जा न छोड़ने वालों को घोषित करें भू माफिया, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में एण्टी भूमाफिया, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्य समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि पोर्टल पर लंबित शिकायतों का समय से निस्तारण कराएं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन 22 मई से 10 जून तक किया जाएगा। सभी लेखपाल रोस्टर के अनुसार अपने आवंटित ग्राम में बैठकर पीएम किसान के कार्य को पूर्ण करें।
डीएम ने कहा कि सरकारी पर कब्जा न छोड़ने वालों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कराएं। मत्स्य पालन, कुम्हारीकला पट्टों के आवंटन की कार्रवाई अतिशीघ्र तीनों तहसीलों में की जाएं। रियल टाइम खतौनी के तहत तहसीलवार आवंटन की कार्रवाई एलआरसी से अतिशीघ्र पूर्ण की जाए। ई-डिस्ट्रक्टि पोर्टल पर लंबित आवेदनपत्रों का समय से निस्तारण करें। जिस लेखपाल पर 10 से अधिक प्रकरण लंबित है, उन पर कार्रवाई को एसडीएम को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन कलक्ट्रेट पटल सहायकों की साप्ताहिक बैठक कर कार्य की समीक्षा की जाए। आरसी बसूली की प्रगति में सुधार करें। लापरवाही अमीनों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।बैठक में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एएसपी धनंजय कुशवाह, एसडीएम मानवेन्द्र सिंह, एएसडीएम वेदप्रिय आर्य, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कलक्ट्रेट पटल सहायक मौजूद रहे।